फिरोजाबाद शहर की बिजली पानी की समस्याओ को लेकर नगर निगम में एल आई यू प्रभारी निरीक्षक रघुनाथ मीणा

फिरोजाबाद शहर की बिजली पानी की समस्याओ को लेकर नगर निगम में एल आई यू प्रभारी निरीक्षक रघुनाथ मीणा जी को सभी पार्टी  संगठनों और समाजसेवियों ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

जल निगम और नगर निगम की बड़ी लापरवाही नई आबादी रामगढ़ रोड, कोहिनूर रोड, कश्मीरी गेट रोड, 60 फुटा रोड आकाशवाणी रोड पर 2 दिन से नहीं आया जेड़ाझाल का पानी
जल निगम अधिकारियों ने किया अपना मोबाइल बंद।
फिरोजाबाद नई आबादी में 2 दिन से जेड़ाझाल का पानी ना आने की वजह से रोजेदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है रोजेदार गर्मी में 15 से 16 घंटे भूखा प्यासा रह कर रोजा रख रहे हैं जिससे रोजेदारों में बुजुर्गों महिलाओं बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है।
माहे रमजान का महीना पूरा हो चुका है। आज ईद है पानी की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए जिससे रोजेदारों और आम जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े पूरी नई आबादी और शहर में सुचारू रूप से जेड़ाझाल का पानी मिलना चाहिए जिससे आम जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद से शादान खान की रिपोर्ट।