दुकानदार इस लॉक डाउन का कोई पालन नहीं करते हैं
होशंगाबाद दुकानदार खेला हुवे है कर रहे हैं (राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट)- एक तरफ प्रशासन अपनी पीठ थपथपा ता है और वही जिले के कुछ दुकानदार इस लॉक डाउन का कोई पालन नहीं करते हैं उनसे जब यह सवाल पूछा जाता है कि आप दुकान के बाहर क्यों खड़े होते हैं तो कहते हैं कि कोई ना कोई ग्राहक जब आएगा तो हम उनको सामान निकाल कर देते हैं क्या इससे पूर्व ना नहीं फैलता दुकानदार अपनी मनमानी लगातार करते चले आते हैं पुणे जिले के अधिकारी से कोई भी खतरा नहीं है ना डर है ऐसा लगता है कि जिले के अधिकारी और दुकानदार के कुछ लोगों से अच्छे व्यवहार होने की वजह से उनकी दुकानें लगातार चल रही है आजू बाजू की दुकान है बिचारे परेशान हो रहे हैं और वह अपना मुंह देखते रहते हैं और कुछ दुकानदार अपनी रंगदारी की वजह से अपनी अच्छी छवि की वजह से या किसी से सांठगांठ की वजह से वह लगातार दुकान खुलते चले जा रहे हैं