सर्विलांस टीम द्वारा घर - घर सर्वे एवं मेडिकल किट का वितरण सतत जारी
*किल कोरोना अभियान* 

 *सर्विलांस टीम द्वारा  घर - घर  सर्वे एवं मेडिकल किट का वितरण सतत जारी* 
 
होशंगाबाद /19, मई, 2021/होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए किल कोरोना अभियान सतत संचालित है। इस क्रम में अभियान के तहत प्रशासन द्वारा जिले की सभी सातों ब्लॉक में ग्रामवार दो दल गठित किए गए हैं।  प्रथम दल जिसमें आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साहियका एवं रोजगार सहायक सम्मलित है, जिनके द्वारा ग्राम में घर घर जाकर सर्वे कर सर्दी ,खांसी, बुखार के रोगियों का चिन्हांकन किया जा रहा हैं और द्वितीय स्तरीय दल जिसमें आशा सहयोगिनी, एएनएम ,सी एच ओ ,  सुपरवाइजर , पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शामिल है, कि सर्विलांस टीम द्वारा प्रथम दल द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर पुनः घर- घर जाकर चिन्हित रोगियों को ओषधि किट का वितरण किया जा रहा हैं।  साथ ही कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता बरतने की सलाह भी दी जा रही है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा किल कोरोना अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
           19 मई को ब्लॉक सोहागपुर के नीमन मूढा, कलमेशरा, गूजरखपा,हीरापुर आदि में,ब्लॉक बनखेड़ी के  ग्राम टाट्रा, ग्राम बाचावानी, ग्राम कपूरी, ग्राम राजथरी,जमुनियरणधीर आदि में आदि में सर्विलांस टीम द्वारा सघन सर्वे और ओषधि किट का वितरण किया गया। इस तरह ब्लॉक सिवनी मालवा के ग्राम भिलाडियाकला, चपराग्रहण,बाबरी,लोधड़ी,झकलाए,भमेड़ी, ब्लाॅक केसला में कलमेशरा , किरतपुर,छीतापुरा , गजपुर, टाँगना,भरगदा डोबितालपुरा, , रानीपुर, ब्लॉक होशंगाबाद मे मोहारी ,गुर्रा ,डोंगरवाडा,निमसडीयान ,मिसरोद ,पर्रादह ,डोलरिया ,मेहरगांव आदि में सघन सर्वे और ओषधि किट का वितरण किया गया।

 *युद्ध स्तर पर सैनिटाईजेशन जारी* 

 कोविड 19 से सुरक्षा हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन कार्य सतत जारी है, पंचायत के सफाई मित्रों द्वारा ग्रामों के स्वास्थ्य केंद्रों, सार्वजनिक भवनों एवं विभिन्न वार्डो में नियमित सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा हैं।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र