होश्ंागाबाद:- बी एस एन चैहाहरा,एस पी आफिस चैराह, एन एन सी से लेकर अन्य चैराहो के सामने सब्जी विक्रेताओं की भीड़ लगती थी। इससे मोहल्ले और आसपास के क्षेत्र में संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा था। इसकी सूचना पर सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निगरानी की। इस दौरान वह आने वाले विक्रेताओं को गली मोहल्ले में घूम कर सब्जी बेचने की समझाइश दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि फल व सब्जी विक्रेताओं की भीड़ चैक चैराहो पर लगने लगती है। इससे यहां पर बड़ी संख्या में खरीदार आते थे। फल व सब्जी खरीदने वालों की भीड़ के कारण आस पास मोहल्ले में संक्रमण का खतरा बढ़ गया था। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर भेज पहुची दी। पुलिस की टीम ने मौके पर आने वाले विक्रेताओं को ठेले में मोहल्ले में सब्जी बेचने की सलाह दी। साथ ही संक्रमण की से बचने की सलाह दी। इस दौरान अलग अलग कर सब्जी व फल विक्रेता वहां पर आते रहे। यहां आने वालों को पुलिस समझाइश देकर वापस लौटाती रही। वही बड़ी संख्या में खरीदार भी वहां पहुंचते रहे। पुलिस ने वहां पहुंचने वाले खरीदारों को भी घर के पास आने वाले सब्जी विक्रेताओं से खरीदी करने कहा। साथ ही संक्रमण से बचने घरों में रहने की समझाइश दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम बेवजह घूमने वालों पर लगातार नजर रख रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों को के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है।
सिटी पुलिस निगरानी कर दे रही समझाइश सब्जी विक्रेता लगाते भीड़,