हंडिया विगत दिनों हरदा(बैरागढ़)में फटाका विस्फोट में हुई तीन महिलाओं की मृत्यु को देखते हुए जिले में अब कोई ऐसी अन्य दुर्घटना न हो इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन अब पूरी तरह सतर्क नज़र आ रहा है। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि तहसील क्षेत्र हंडिया अन्तर्गत इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे किनारे ग्राम कुंजरगांव स्थित फटाका फेक्ट्री पर हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना थाना प्रभारी सीएस सरियाम के साथ मिलकर आधा दर्जन पुलिस बल की मौजूदगी में अचानक छापामार कार्यवाही की।जहाँ मौके पर फेक्ट्री व पूरे गोदाम के चप्पे-चप्पे की जाँच की गई।परन्तु मौके पर कोई भी विस्फोटक सामग्री या फटाके बनते व रखे हुए नहीं मिले। तहसीलदार डॉ.शर्मा ने जब मौके पर उपस्थित मजदूरों से फाटाका बनने व रखने के बारे में पूछताछ की तो मजदूरों ने बताया कि यहां विगत तीन माह कोई फाटाका नहीं बन रहे हैं। हमकों कोई काम नहीं हम तो अपने घर बैतूल जिले में वापस जाना चाहते हैं लेकिन हमें घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है,साधन मिलते ही हम अपने घर चले जायेंगे।थाना प्रभारी सरियाम ने मजदूरों से पूछा कि इस फाटाका फेक्ट्री का मालिक कौन है?तो मजदूरों ने बताया कि इस फेक्ट्री का मालिक प्रदीप अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल, निवासी हरदा है।मौके पर तहसीलदार डॉ.शर्मा ने उक्त फेक्ट्री को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया।
तहसीलदार ने एनएच किनारे कुंजरगांव स्थित फटाका फेक्ट्री सील की
• Aankhen crime par