उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद से ख़बर
नमस्कार आप देख रहे है
News A C P India
महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम
फिरोजाबाद उपजिलाधिकारी महोदय को
पीस पार्टी जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी के नेतृत्व एक ज्ञापन सौंपा गया।
विषय
जिला बाराबंकी के रामसानेही घाट स्थित तहसील के बगल में बनी मस्जिद गरीब नवाज़ अल मारूफ को ध्वस्त किये जाने के संबंध में।
बाराबंकी रामसानेही घाट तहसील के बगल में करीब 100 वर्षो से भी अधिक पुरानी बनी मस्जिद गरीब नवाज़ अल मारूफ है।
इमरान मंसूरी ने कहा
यह कार्य मानसिकता को लेकर साजिशन देश में दंगा भड़काने की नियत से किया गया है जो नींदनीय है।
उपरोक्त प्रकरण में कार्यवाही किये जाने हेतु कार्यालय
उत्तरप्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड लखनऊ द्वारा दिनांक 23/03/2021 को पत्र संख्या 1856 जिलाधिकारी महोदय बाराबंकी / सहायक सर्वे आयुक्त वक़्फ़ / अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बाराबंकी आदि को जारी किया गया है।
उपरोक्त प्रकरण को लेकर मुस्लिम समाज में काफ़ी आक्रोश है
मस्जिद के समस्त दस्तावेज़ मुजूद होते हुऐ भी दस्तावेज़ों का होना फिर मस्जिद ध्वस्त कर दी शांति व्यवस्था भंग करने देश में दंगा भड़काने का कार्य किया गया है।
जिसको लेकर मुस्लिम समाज की भावनाये आहत हुई है।
यदि उपरोक्त प्रकरण में तत्काल कोई प्रभावी कार्यवाही शासन प्रशासन द्वारा नहीं की गई।
पीस पार्टी जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने कहा
ज़ब तक मस्जिद का पुनः निर्माण नहीं किया जाता आंदोलन किया जाएगा।
भारत के समस्त देश वासियो को अपना अधिकार प्राप्त करने का संबिधानिक पूर्ण अधिकार प्राप्त है।
उपस्थित रहे इमरान मंसूरी जिला अध्यक्ष पीस पार्टी नदीम कुरैशी विधानसभा अध्यक्ष अवधेश सिंह जादौन फरहान अंसारी ठाकुर गिरिराज सिंह तोमर बबलू भैया व अन्य कार्यकर्ता
उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद से शादान खान की ख़बर।