किल कोरोना अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को किया संक्रमण के प्रति जागरूक
 हंडिया मध्यप्रदेश प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा  संचालित  किल कोरोना , में हु वालंटियर अभियान  के  अन्तर्गत ग्राम  भमोरी  में सभी वार्ड में कोरोना संक्रमण से बचने  ,मास्क पहनने, टीकाकरण हेतू प्रेरित  करने बुखार आदि होने पर डाक्टर को दिखाना, भाप लेना  सामाजिक दूरी बनाये रखना गाव में लोग स्वेच्छा से  अपने वार्ड लॉक डाउन करने में सहयोगी बने एव शासन के नियमों का पालन करने  की समझाइश दी  जिसमें  ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,आशा कार्य कर्ता  प्रस्फुटन समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिव  सभी मौजूद रहे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक राकेश वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा किल कोरोना अभियान के अंतर्गत में हूं वालंटियर अभियान के चलते हमारी टीम गांव गांव जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने बुखार आदि आने पर तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया में पहुंचकर जांच कराने के लिए जागरुक करने का कार्य कर रही है