चिकित्सा शिक्षा एवं कोविड प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने सीहोर, इछावर एवं दिवड़िया के
श्री सारंग त्वरित और समुचित उपचार के दिए निर्देश
सीहोर
चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं जिले कोविड के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने ग्राम पंचायत दिवडिया, इच्छावर तथा सीहोर स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक सुविधाओं की उप्लवधता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कोविड संक्रमित मरीजों का त्वरित एवं समुचित उपचार के चिकित्सकों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। श्री सारंग ने जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के संबंध में जानकारी ली। साथ ही चिकित्सालय में भर्ती मरीज के परिजनो से इलाज एवं अस्प्ताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मरीज के परिजन से बात करके व्यवस्थओं से श्री सारंग संतुष्ट नजर आए।
मंत्री श्री सारंग ने सिंधी कॉलोनी स्थित कोविड सहायता केन्द्र में पहुंचकर उपस्थित स्टाप से कोविड सहायता में दी जाने वाली सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी ली । उन्होंने कहा कि यहां पर आने वाले सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीजों को त्वरित उपचार प्रदान करें जिससे कि संभावित लक्ष्ण वाले मरीज कोविड-19 से संक्रमित होने से बच सकें।