एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी जो एवं अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार 'मोदी टिका दो' अभियान की शूरूवात कि गई एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष जुगलेश पंत एवं अंजनी यादव उपाध्यक्ष कथन यादव महासचिव ओमप्रकाश जायसवाल संयोजक धर्मेन्द्र देवांगन मनोज पनडो विधानसभा संयोजक अमीत कुमार देवांगन दिलीप धुर्वे सचिव देव प्रसाद रविन्द्र देवांगन महासचिव सुरेश कुशवाहा उपाध्यक्ष विनित दुबे व सैकड़ों एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया अपने अपने घरों में किया एक दिवस सत्याग्रह अध्यक्ष जुलेश पंत जी ने कहा जींस प्रकार केन्द्र मोदी सरकार वेक्सीन को लेकर राजनीतिक कर रही है जबकि केंद्र व राज्यो के दामों में भारी अंतर है! जिसको लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में एनएसयूआई लगातार तीन दिनों तक विभिन्न तरीकों से तीन दिनों तक नरेंद्र मोदी को ये सूचना पहुंचना चाहता है ताकि केंद्र के दामों पर राज्य को भी वैक्सीन उपलब्ध कराया जाय उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित कराया जाय कि और वैक्सीन भी राज्य सरकार को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाय इस मांग को लेकर हमने अपने अपने घरों पर एक दिवस सत्याग्रह किया है आने वाले समय में हम सोसल मीडिया और बीजेपी के 9 सांसद और 14 विधायक के घर पर जाकर धरना भी देंगे एनएसयूआई टीम रघुनाथ नगर
केन्द्र के मोदी सरकार के खिलाफ एनएसयूआई ब्लॉक रघुनाथ नगर ने किया प्रदर्शन