कोरोना की दूसरी लहर शहरों में लॉकडाउन लगने के बाद गांव लौट रहे प्रवासी मजदूर,
कोरोना की दूसरी लहर शहरों में लॉकडाउन लगने के बाद गांव लौट रहे प्रवासी मजदूर, लेकिन क्वारंटाइन सेंटर की सुविधा  होश्ंागाबाद:- (योगेश सिंह राजपूत) कोरोना की दूसरी लहर में कोविड-19 कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूर एक बार फिर गांवों में लौटे रहे हैं। लेकिन, गांवों में कोई क्वारंटाइन सेंटर की सुविधा नहीं है। इससे ग्रामीण भारत में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने की संभावना बढ़ गई है। कोरोना की दूसरी लहर शहरों में लॉकडाउन लगने के बाद गांव लौट रहे प्रवासी मजदूर, लेकिन क्वारंटाइन सेंटर की सुविधा कहां है? अगर प्रवासी मजदूरों को बिना कोरोना जांच और क्वारंटाइन किए छोड़ दिया जाता है तो ये प्रवासी मजदूर गांवों में कोविड-19 मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं।  शहरों से लौटने वाले लोगों को अलग करने के लिए गांव में कोई क्वारंटाइन सेंटर नहीं था।  शहरों में कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। प्रवासी मजदूर शहरों से लौटकर अपने गांवों में जा रहे हैं। लेकिन, इस बार गांवों में कोई क्वारंटाइन सेंटर नहीं बनाया गया है। आपको बता दें कि पिछले साल प्रवासी मजदूरों के लिए गांवों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे।