परियोजना होशंगाबाद शहरी में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद की
अनंतिम सूची का प्रकाशन, दावे/आपत्ति 8 जून तक प्रस्तुत किये जा सकेगें
होशंगाबाद। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास होशंगाबाद शहरी ने बताया है कि आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 15-1 में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद की पूर्ति के लिए अनुविभागीय अधिकारी होशंगाबाद की अध्यक्षता में आयोजित खंड स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की जाकर अनंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है। अनंतिम सूची का अवलोकन कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास के अलावा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय होशंगाबाद, तहसीलदार होशंगाबाद शहरी एवं संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र में किया जा सकता है। अनंतिम सूची में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु प्रथम स्थान पर श्रीमति सितारा खान एवं द्वितीय स्थान पर श्रीमति पार्वती बाबरिया का नाम है। उक्त अनंतिम सूची के संबंध में यदि कोई आपत्ति है तो इस संबंध में अपनी आपत्ति प्रमाण सहित 8 जून तक कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास होशंगाबाद शहरी में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। समयावधि में प्राप्त दावे/आपत्ति का निराकरण जिला स्तरीय निराकरण समिति द्वारा किया जाकर अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।