ग्रामीण नहीं लगवा रहे टीका डर और जागरूकता का अभाव
ग्रामीण नहीं लगवा रहे टीका डर और जागरूकता का अभाव 

होश्ंागाबाद ( योगेश ंिसह राजपूत):-  जिले में जहां बहुतायत लोग कोरोना का टीका लगवाने के लिए सुबह से शाम तक टीकाकरण सेंटर के आसपास भटक रहे हैं। सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं, वहीं ग्रामीण इलाको मे टीकाकरण को लेकर डर और जागरूकता का आभाव देखने को मिल रहा है। जिसके कारण बहुत से लोग इसका विरोध कर रहे हैं। कुछ गांव में लोगो के द्वारा झूठे वीडियो वायरल होने व दुप्रभाव होने की बात कही गई र्है। जो भयावह व दशहत पैदा करते हैं। लोगो को काफी समझाइश के बाद भी टीका नही लगवा रहे। ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण की रफ्तार भी काफी कम हो गई है,वही मितानिन व स्वास्थ्य कर्मियों को अब जान का भी खतरा बन आया है।