सतुआ अमावस्या पर एक घाट पर नर्मदा स्नान पर रही रोक अन्य घाटों पर रही खुली छूट
सतुआ अमावस्या पर एक घाट पर नर्मदा स्नान पर रही रोक अन्य घाटों पर रही खुली छूट सेकड़ो श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य सलीला नर्मदा में आस्था की डुबकी
हंडिया कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज सत्तू अमावस्या पर जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के नर्मदा स्नान पर रोक लगाने के आदेश जारी नहीं होने के चलते स्थानीय सड़क घाट पेड़ी घाट हनुमान घाट आदि पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुण्य सलिला माँ नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर सत्तू ब फ़ल का गरीबों को दान किया वही रिधनाथ घाट पर ही पुलिस जवान बगैर बैरिकेडिंग के नीचे चाय पान की दुकान पर बैठकर नर्मदा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को रोकते हुए दिखाई पड़े जिसके चलते रिद्धनाथ घाट पर स्नान करने आये श्रद्धालुओं को नर्मदा स्नान से रोकने के चलते सभी श्रद्धालु सड़क घाट एवं अन्य घाटों पर पहुंचकर नर्मदा स्नान कर भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन करते दिखाई पड़े