कोरोना वैक्‍सीन के लिए मारामारी, भिंयाड़ में वैक्‍सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्‍टेंसिंग की उड़ी धज्जियां।*
*कोरोना वैक्‍सीन के लिए मारामारी, भिंयाड़ में वैक्‍सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्‍टेंसिंग की उड़ी धज्जियां।*
 देशभर में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्‍सीनेशन शुरू होने के साथ सेंटर्स पर जमकर भीड़ उमड़ पड़ी। यही नहीं, भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस की भी मदद लेनी पड़ी।

वैक्‍सीनेशन सेंटर्स पर ज्‍यादा भीड़ के कारण सोशल डिस्‍टेंसिंग की नहीं हुई पालना।

शिव भिंयाड़ कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच देशभर में 18 से 44 साल के लोगों के भी वैक्‍सीनेशन (Vaccination) का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि कोरोना वैक्‍सीन की कमी की वजह से पिछले कुछ दिनों में वैक्‍सीनेशन की रफ्तार में कमी देखने को मिली रही है और अधिकांश वैक्‍सीनेशन सेंटर्स पर लोगों की भीड़ बेकाबू हो रही है यही नहीं, कई जगह तो अस्‍पताल प्रशासन या फिर वैक्‍सीनेशन सेंटर को पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है, इस बीच शिव के भिंयाड़ पीएससी में शनिवार को 18 से 44 साल के लोगों का वैक्‍सीनेशन शुरू हुआ, तो काफी संख्‍या में लोग पहुंच गए। दरअसल काफी संख्‍या में लोगों ने वैक्‍सीनेशन के रजिस्‍ट्रेशन करवाया था। जब ज्‍यादा भीड़ से हालात बिगड़ने लगे तो अस्‍पताल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी और तब जाकर वैक्‍सीनेशन का काम ठीक से चलने लगा इस दौरान भिंयाड़ पुलिस ने अस्‍पताल में मौजूद लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने की कोशिश की व अस्‍पताल में 18 से 44 साल की उम्र के लिए 200 वैक्‍सीन स्‍लॉट थे, लेकिन वहां वैक्‍सीन लगवाने वाले काफी संख्‍या में पहुंच गए तो अफरा तरफी मच गई!

शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र