होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल होशंगाबाद एवं नर्मदापुर मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को सिटी कोतवाली थाना पहुँचकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के देश विरोधी विवादित बयानों एवं प्रदेश में अराजकता फैलाने के लिए अपने विधायकों को उकसाने के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने को लेकर सिटी कोतवाली टीआई संतोष चौहान को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रसन्ना हर्णे, वरिष्ठ नेता हंस राय, नगर मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, नर्मदापुर मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, महामंत्री पूनम मेषकर, उपाध्यक्ष अर्पित मालवीय, नगरमंत्री मनीष परदेशी, राहुल पटवा, मनीष शर्मा, दीपक हेमनानी, दुर्गेश चौधरी उपस्थित थे।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर प्रकरण दर्ज कराने भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाली टीआई को सौंपा ज्ञापन