कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग ने वितरण किये भोजन।

 कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग ने वितरण किये भोजन।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील


बैतूल जिला कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों ने ज़रूरतमंदों को भोजन वितरण किया । बैतूल जिला कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष भूषण कांति ने कहा की यह समय संकट का हैं, लाकडाउन से गरीब मजदूरों को कहीं रोजगार नहीं मिल रहा, वहीं गरीब मजदूरों की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हैं। ऐसे में कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग अपने प्रयासों से ज़रूरतमंदों को निरंतर भोजन कराने का संकल्प लिया गया हैं।  इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र वाडिवा, हेमंत धोटे, गौतम नागले, मोहित महाले, रोहन झडबडें मुख्य रूप से उपस्थित थे।