बीएमएस के पदाधिकारियों ने विश्व नर्स दिवस पर नर्सो का किया सम्मान, भेट किया फेसशील्ड।
बीएमएस के पदाधिकारियों ने विश्व नर्स दिवस पर नर्सो का किया सम्मान, भेट किया फेसशील्ड।
       
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के निर्देशन मे भारतीय कोयला खदान के पदाधिकारी अशोक मालवीय वेकोलि टीएससी सदस्य,  प्रकाश राव अध्यक्ष, बिजेंद्र सिंह महामंत्री, ओमकार शुक्ला सयुक्त महामंत्री, सुदामा सिंह एरिया जेसीसी सदस्य ने शासकीय हॉस्पिटल घोड़ाडोंगरी में लगभग 12 बजे पहुंचे.  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सजीव शर्मा, विशेष अतिथि डॉ सूर्यवंशी की उपस्थिति मे कार्यक्रम का संचालन करते हुए अशोक मालवीय ने संघ द्वारा निर्देशित विश्व परिचायिका दिवस के संदर्भ मे विचार रखते हुए कहा की माँ के बाद अगर कोई बीमार माँ की तरह ही सबसे अधिक ख्याल रख सकता है तो वो हमारी नर्स बहने है जो अपना और अपने परिवार का ध्यान रखते हुए आज कोविड सेंटरों पर मानवता की सेवा कर रही है। वे हमारी बहने सर्वथा पुज्यनीय है। मुख्य अतिथि डॉ संजीव शर्मा ने कहा की भारतीय मजदूर संघ हमेशा से ही इस तरह के सामाजिक मोटिवेशन की दिशा मे कार्य करता है। इसके पूर्व भी 24 अप्रैल को भामस द्वारा उपयोगी सामग्री दवाईयां, ऑक्सीमीटर, डिस्पोजल, दस्ताने इत्यादि सामग्री पहुंचाई गयी थी। स्टाफ नर्से कोविड काल मे अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही है।अपने अध्यक्षीय भाषण मे अध्यक्ष प्रकाश राव द्वारा डॉक्टर्स और नर्स बहनो के मानवता के लिए संक्रमितों का बिना डरे उत्तम इलाज की व्यवस्था की जा रही है ये प्रेरणादायक है।
ततपश्चात सभी स्टाफ नर्स बहनो को पदाधिकारियों द्वारा कोविड सेंटर मे कार्य करते समय स्वयं की सुरक्षा के लिए फेस शील्ड व गुलदस्ते भेट कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम मे स्टाफ नर्स बहनो मे अत्यंत ही उत्साह देखा गया। महामंत्री  बिजेंद्र सिंह ने आस्वस्त किया की चाहे शोभापुर कालोनी मे वैक्सीनेशन सेंटर खुलवाने का विषय हो अथवा अधिकाधिक वेक्सिनेशन के लिए लोगो को प्रेरित करना या किसी की वक़्त कोविड सेंटर को सहयोग की आवश्यकता हो तो भामस का कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहेगा। इस अवसर पर भामस के पदाधिकारी एवं चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित थे।