विकास अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करने का लिया संज्ञान पं स. से भेजी टीम।
भिंयाड़ में कर्फ्यू नियमों की अवेहलना पर प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्यवाही। नियमों की अवहेलना पर प्रशासन ने दुकानदारो के काटे चालान। यह कार्रवाई शुक्रवार को भिंयाड़ मुख्य चौराहा पर की गई है। कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों पर प्रशासन सख्ती बरत रहा है। अनावश्यक बाजार में घूमना व निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकानें खोलना दुकानदारों को अब महंगा पड़ रहा है।
यही नहीं पुलिस व प्रशासन ने लोगों को नियमों की पालना करने की हिदायत भी दी है। इसके अलावा बिना मास्क व बेवजह एच एच 68 पर घूमने वालों पर भी पुलिस की नजर है। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ढील दी गई है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की इजाजत है। जबकी शुक्रवार को भिंयाड़ में कई दुकानदार इन नियमों की अवहेलना करते हुए पाए गए, जिस पर शिव विकास अधिकारी धन्नदान देथा के निर्देशन में पचायत समिति के सहायक कनिष्ठ अभियन्ता ने चालान काटे। साथ ही बताया कि नियमों की अवहेलना करने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा व ऐसे लोगों से प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बेवजह घरों से बाहर न निकले व कोरोना के प्रत्येक नियमों का पालन कर सरकार और प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर सहायक कनिष्ठ अभियन्ता चम्पालाल आर्य पं स. शिव, कनिष्ठ साहायक सुरेश मीना, ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
शिव से मूलाराम चौधरी रिपोर्ट।