शिकोहाबाद की खबरे
अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी के मौखिक आदेशानुसार
मोहल्ला एटा रोड चौमुखी महादेव मंदिर के पीछे सभी लिंक गलियां गंगानगर कृष्णा नगर दोना पत्तल वाली गली मैं सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराया गया वही अधिशासी अधिकारी महोदय नगर पालिका शिकोहाबाद व नायाब तहसीलदार जी की देखरेख में कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों की गलियों को सील कराया गया मोहल्ला मेला वाला बाग प्रतापपुरा रोड 20 फुटा रोड व 16 फुटा रोड पर व आदर्श नगर में हरिओम यादव ठेकेदार के मकान के पास रघुवर पैलेस के पास कमलेश वाली गली सील कराई गई उपस्थित कर्मचारी राजकुमार राम अवतार राहुल गुड्डू फिरोज खान सफाई नायक व नानक चंद कश्यप प्रकाश नगर पालिका शिकोहाबाद मौजूद रहे
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फ़रीदी शिकोहाबाद