जनपत फिरोजाबाद के नगर शिकोहाबाद मे करोना महामारी के चलते सभी मस्जिदो में पांच लोगो ने की ईद दुल फितर की नमाज़ अदा

फिरोजाबाद

जनपत फिरोजाबाद के नगर शिकोहाबाद मे करोना महामारी के चलते सभी मस्जिदो में पांच लोगो ने की ईद दुल फितर की नमाज़ अदा 

ईदुल फितर मुकद्दश रमजान पूरे होने पर अदा की जाती है इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग अपने अल्लाह की खूब इबादद करते हैं ।
आज पूरे नगर शिकोहाबाद मे हर्ष और उल्लास के सात  ईदउल फितर करोना गाइडलाइन को देखते हुए मनाई गई इसी के चलते पुलिस बल मौके पर तैनात रही । सभी मस्जिदों में पांच लोगो ने  नमाज अदा करने के दौरान मुल्क में अमन और शांति की दुआ की गई । वही कोरोना माहामारी के चलते अपने अपने घरों में ही ईदुल फितर की नमाज़ अदा की गई।

वही नगर शिकोहाबाद के सभी मौलानाओं ने लोगो से दूरी वा मैक्स लगाने की वा घरों में रहने की अपील भी की  ।


फिरोजाबाद से  जिला ब्यूरो आफताब खान की रिपोर्ट
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
प्रभारी मंत्री ने चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र