जनपत फिरोजाबाद के नगर शिकोहाबाद मे करोना महामारी के चलते सभी मस्जिदो में पांच लोगो ने की ईद दुल फितर की नमाज़ अदा

फिरोजाबाद

जनपत फिरोजाबाद के नगर शिकोहाबाद मे करोना महामारी के चलते सभी मस्जिदो में पांच लोगो ने की ईद दुल फितर की नमाज़ अदा 

ईदुल फितर मुकद्दश रमजान पूरे होने पर अदा की जाती है इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग अपने अल्लाह की खूब इबादद करते हैं ।
आज पूरे नगर शिकोहाबाद मे हर्ष और उल्लास के सात  ईदउल फितर करोना गाइडलाइन को देखते हुए मनाई गई इसी के चलते पुलिस बल मौके पर तैनात रही । सभी मस्जिदों में पांच लोगो ने  नमाज अदा करने के दौरान मुल्क में अमन और शांति की दुआ की गई । वही कोरोना माहामारी के चलते अपने अपने घरों में ही ईदुल फितर की नमाज़ अदा की गई।

वही नगर शिकोहाबाद के सभी मौलानाओं ने लोगो से दूरी वा मैक्स लगाने की वा घरों में रहने की अपील भी की  ।


फिरोजाबाद से  जिला ब्यूरो आफताब खान की रिपोर्ट