हंडिया मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकास खंड प्रस्फुटन ग्राम सुरजना में ""में हूं वालंटियर अभियान के अन्तर्गत समिति के माखन कीर, भागवत दायमाँ प्रभु दयाल आदि द्वारा ग्रामीण जनों को कोरोना संक्रमण से बचने और टीकाकरण करवाने हेतू प्रेरित किया जा रहा है सभी को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस की समझाइश दी गई । वही मालपौन में समिति। के अध्यक्ष छत्रपाल सिह, एवं सदस्यों द्वारा ग्राम को सेनिटाइज किया गया का छिड़काव किया जा रहा है एवं लोगों को कोरोनावायरस प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा ने बताया कि हमारी टीम गांव गांव में हूं वालंटियर अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के प्रति प्रति जागरूक करने के कार्य में सतत जुटी हुई है
मैं हूं वॉलिंटियर अभियान के अंतर्गत किया जा रहा कोरेना संक्रमण से लोगों को जागरुक
• Aankhen crime par