शिकोहाबाद: शहर के लोग नहीं कर रहे लॉक डाउन का पालन पुलिस ने दिखाई सकती
शिकोहाबाद की खबरें



 शिकोहाबाद: शहर के लोग नहीं कर रहे लॉक डाउन का पालन पुलिस ने दिखाई सकती



 शिकोहाबाद के कटरा बाजार के दुकानदार कर रहे हैं मनमानी पुलिस के साथ खेल रहे हैं लुका छुपी का खेल शहर में बढ़ते करो ना महामारी को देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया  आज जिसके चलते दुकानदार नहीं कर रहे पालन ग्राहकों को दुकान के अंदर बंद करके सामान बिक्री कर रहे हैं पुलिस को आता देख दुकानें बंद कर कर भागने लगते हैं  आज शिकोहाबाद की पुलिस ने कटरा बाजार मार्केट सब्जी मंडी पहुंचकर बंद दुकानें खुलवा करके ग्राहक बाहर निकाल कर के दुकानदारों का किया चालान दी भारी चेतावनी 



 रिपोर्टर मोहम्मद आसिफ फरीदी शिकोहाबाद