तहसीलदार की उपस्थिति में विशेष शिविर लगाकर गांवों में हो रहा वैक्सीनेशन*
हंडिया कोरोना की चैन को पूरी तरह तोड़ने के लिए व गांवों को कोरोना मुक्त करने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा पूरे हरदा जिले में एक रणनीति तैयार कर विभिन्न स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम कर तमाम प्रयास किये जा रहे हैं,जिसमें सफलता भी प्राप्त हो रही है।इसी कड़ी में हंडिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा द्वारा स्वयं गांवों में उपस्थित रहकर किल कोरोना-4 अभियान को स्वास्थ विभाग की टीम के साथ मिलकर सफलतम रूप दे रही हैं। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि किल कोरोना-4 अभियान के तहत बुधवार को ग्राम हीरापुर व रातातलाई में एक दिवसीय विशेष वैक्सीनेशन व सैमपलिंग शिविर लगाकर तहसीलदार स्वयं उपस्थित रहकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के जागरूक किया। और कोरोना की चैन को तोड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। तथा तहसील क्षेत्र हंडिया अंतर्गत ग्राम हंडिया में पिछले सप्ताह से स्थायी शिविर सुचारू रूप से चल रहा है। एवं जिन ग्रामों पहले ज्यादा संक्रमित व्यक्ति मिले थे उन तेईस गांवों में 28 मई से 31 मई,2021 तक रोस्टर बनाकर ग्राम में मुनादी कराकर वैक्सीनेशन करने,सैम्पलिंग लेने का कार्य स्वास्थ विभाग के दल द्वारा किया जावेगा व डोर टू डोर सर्दी,खांसी,बुखार वाले व्यक्तियों का सर्वे कार्य ग्रामीण स्तर के मैदानी कर्मचारियों एवं किल कोरोना टीम के सदस्य हैं जिसमें ग्राम पटवारी,सचिव,रोजगार सहायक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका,आशा कार्यकर्ता व ग्राम कोटवारों द्वारा किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने में जन जागरूकता पैदा करने के लिए जनअभियान परिषद व नेहरू युवा केंद्र जैसे एनजीओ भी अपना सहयोग देंगे। एवं हंडिया तहसीलदार,बीएमओ डॉ.पंकज कोटिया,थाना प्रभारी सीएस सरियाम,जनपद पंचायत,हरदा के पीसीओ राहुल सिंह,नर्सेज व आंगनबाड़ी सुपरवाइजर भी इस अभियान में विशेष रूप से गांवों में उपस्थित रहेंगे।