मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जारी, 



मौसम केंद्र भोपाल एवं किसान मौसम बुलेटिन द्वारा जारी पूर्वानुमान अनुसार अगले 24 घंटे के लिए होशंगाबाद जिले के कहीं-कहीं स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारों का पूर्वानुमान है। उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह ने वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत किसानों से अपनी उपज की सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध एवं आवश्यक उपाय करने की अपील की है।

     सीईओ जिला पंचायत एवम नोडल अधिकारी उपार्जन द्वारा सभी समितियों  को खरीदी केंद्रों पर उपार्जित गेहूं का प्राथमिकता से गोदामों में सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही खरीदी केंद्रों पर उपज की सुरक्षा के लिए तिरपाल आदि सहित  समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान अनुसार 17 मई को जिले के कही कही स्थानों पर वर्षा हुई, उपार्जित गेहूं के सुरक्षित भंडारण के लिए जिले की समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई की गई।