कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने की उपार्जन कार्य की विस्तृत समीक्षा
*कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने की उपार्जन कार्य की विस्तृत समीक्षा* 

 *परिवहन कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश* 

खरीदी केंद्रों पर उपार्जित गेहूं का तेजी से परिवहन एवं गोदामों में सुरक्षित भंडारण किया जाना सुनिश्चित करें । यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने समस्त एसडीएम तहसीलदार एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए हैं। सोमवार को कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं खरीदी कार्य की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण कार्य की नियमित सघन मॉनिटरिंग करें। खरीदी केंद्रों पर बारदाना सहित अन्य लॉजिस्टिक्स पर्याप्त उपलब्धता बनी रहें यह सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को खरीदी केंद्रों का मौका भ्रमण कर शेष परिवहन कार्य भी शीघ्र किए जाने के निर्देश दिया।
 जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तंतुवाय ने बताया कि जिले में 25 मई 2021 तक गेहूं खरीदी कार्य किया जायेगा। आज दिनांक तक 70030 किसानों से 780664 मे टन गेहूं खरीदी की जा चुकी हैं।  752110 मेट्रिक टन का परिवहन हो गया है, साथ ही 60301 किसानों को 1120.87 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र