वेकोलि चिकित्सालय पाथाखेड़ा में आईसीएमआर नियमों के अधीन कोरोना जांच की सुविधा के साथ गैर कोयला कामगारों को भी कोरोना काल में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो - राजेश सिन्हा
वेकोलि चिकित्सालय पाथाखेड़ा में आईसीएमआर नियमों के अधीन कोरोना जांच की सुविधा के साथ गैर कोयला कामगारों को भी कोरोना काल में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो - राजेश सिन्हा

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल 

राजेश सिन्हा
रीजनल सेक्रेटरी
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक)
वेकोलि. रीजनल नागपुर ने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक 
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड 
कोल इस्टेट सिविल लाइंस नागपुर को ईमेल किया कि वेस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करने वाला देश का अग्रणी कोयला खनन कंपनी है, किंतु कोरोना महामारी के दौरान पाथाखेड़ा क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी का समाचार पत्रों में प्रकाशित यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिसमें उन्होंने गैर कोयला कामगारों को कोरोना काल में भी चिकित्सा सुविधा देने से इनकार किया है। क्षेत्रीय चिकित्सालय पाथाखेड़ा क्षेत्र में आईसीएमआर नियमों के अधीन कोरोना जांच की व्यवस्था स्थापित करने के साथ ही क्षेत्रीय चिकित्सालय पाथाखेड़ा क्षेत्र में उपलब्ध बिस्तर ऑक्सीजन एवं वेंटीलेटर की सुविधा से युक्त किया जाए। उन्होंने मांग की है कि पाथाखेड़ा क्षेत्र में सेवा प्रदान करने वाले पुलिस विभाग, डाक विभाग, संचार विभाग, शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के अलावा क्षेत्र के पत्रकारों, धार्मिक स्थलों के कर्मचारियों / पुजारियों , ठेका मजदूरों, ठेकेदारों , व्यापारियों, घरेलू काम करने वाले नौकर /नौकरानी, गरीबों, फल एवं सब्जी विक्रेता, दूध विक्रेता और समाज सेवियों को कोरोना काल में पाथाखेड़ा क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आदेश जारी किया जाए।