*बलरामपुर जिले के शासकीय उद्यान में पेड़ों पर लदी हुई लीची पकने को तैयार, वैज्ञानिक पद्धति से हो रहा लीची का उत्पादन, स्वाद में मिठी होती है यहां की लीची।*
*बलरामपुर रामानुजगंज :-*
बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत पुरानडीह स्थित शासकीय उद्यान की रसीली लीची एक बार फिर जिले में मिठास बिखेर रहा है। अनुकुल जलवायु और बेहतर मिट्टी से शासकीय उद्यान में लीची के उत्पादन में वृद्वि हो रही है।
पुरानडीह शासकीय उद्यान के अधीक्षक टिकेश्वर राम दिवाकर ने बताया कि उद्यानिकी विभाग लीची के उत्पादन में रूचि ले रहा है यहां वैज्ञानिक पद्धति से बेहतर प्रजाति कि लीची का उत्पादन किया जाता है। इस शासकीय उद्यान की लीची सबसे अधिक रसीली और मीठी होती है, बेहतर प्रजाति की लीची में बीज छोटी और गुदा की मात्रा अधिक होती है। उद्यान अधीक्षक ने बताया कि यहां के लीची कि नीलामी भी होती है लेकिन वर्तमान में हमारे उद्यान में बहुत कम पेड़ है जिसकी नीलामी कि प्रक्रिया जल्द होगी।
*सौरव कुमार चौबे कि रिपोर्ट*