हंडिया ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सिनर्जी संस्थान के द्वारा संचालित युवालय कार्यक्रम के द्वारा जिले में कोरोना महामारी के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज हंडिया तहसील के गॉवों के युवाओं के साथ वैक्सीनेशन को लेकर ज़ूम एप के माध्यम से ऑनलाइन चर्चा की गई। चर्चा के दौरान युवालय कार्यक्रम समन्वयक विशन देवड़ा ने युवाओं को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोविड 19 से खुद को, परिवार को और देश को बचाने का एक ही तरीका है, वह है टीकाकरण । जिन देशों में बहुत तेजी से टीकाकरण हुआ है, वह अब इस वायरस से बहुत हद तक कम प्रभावित हो रहे है। अतः हमें भी अपने गॉवों में खुद के साथ-साथ अपने परिवार और समुदाय का टीकाकरण करना जरूरी है। डॉ. सुनील पटेल (सी.एच.ओ.) के द्वारा युवाओं को वैक्सीनशन के बारे में बताया गया। साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी बताया। गॉवों में वैक्सीनेशन को लेकर जो भ्रांतियां ओर अफवाह है उन पर भी युवाओं को समझाया। इस चर्चा में आठ गाँव से 26 युवा साथी शामिल हुए ।
युवालय टीम के साथी शेख नासिर ने हंडिया क्षेत्र में कोविट-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए कहाँ जाना है और किस तरह रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगवाने कि प्रकिया है। उसके बारे मै चर्चा की चेट पर लींक शेयर की |
युवालय सेंटर लीड हर्षा सिंघी ने कोविड -19 की वैक्सीन लगवाने से पहले व बाद में किस तरह की सावधानियां रखना है युवाओं को बताया।
संस्थान द्वारा हंडिया तहसील के 15 गाँव में आदिवासी में कोविड 19 कोरोना वायरस से निपटने और समुदाय को जागरूक करने हेतु युवा समूहों और वालंटियर का ओरिएंटेशन किया गया। इस सभी गाँव में युवा समूहों व वालंटियर के द्वारा लोगों के शरीर में ऑक्सीजन स्तर और तापमान चेक किया जा रहा है। जिसके लिए संस्थान द्वारा इन गाँव में ऑक्सिमीटर और थर्मल स्क्रेनर वालंटियर को उपलब्ध कराया गया है।