होश्ंागाबाद :- ( योगेश ंिसह राजपूत) मध्यप्रदेश शासन ने इस साल होने वाली दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं को निरस्त कर दिया है. वहीं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को भी एक महीने के स्थगित कर दिया गया है. शासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले एवं इस साल नियमित पढ़ाई नहीं होने के मद्देनजर यह निर्णय है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह आदेश शुक्रवार की शाम को जारी किया है.बारहवी बोर्ड की पराक्षा के लिए एक माह बाद फैसला लिया जाएगा. वहीं परीक्षा की तिथि 20 दिन पहले जारी की जाएगी.
33 फीसदी प्राप्तांक देकर पास किया जाएगा
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं की परीक्षा के मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए भी आदेश जारी किए हैं. दसवीं की परीक्षा का मूल्यांकन अर्धवार्षिक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा. दसवीं की प्राइवेट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को न्यूनतम 33 फीसदी प्राप्तांक देकर पास किया जाएगा.
नंबर सुधारने के लिए बाद में परीक्षा दे सकेंगे
यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने शुक्रवार को जनता के नाम अपने संदेश में की है. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर 20 दिन का समय निकालकर यह परीक्षा कराई जाएगी. विद्यार्थी नंबर सुधारने के लिए बाद में परीक्षा दे सकेंगे. इस घोषणा के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने देर रात अधिकृत आदेश जारी कर दिए.