गिड़ा एवं सिणधरी में कोविड केयर सेन्टर की शुरूआत
_

*गिड़ा  एवं सिणधरी  में कोविड केयर सेन्टर की शुरूआत*
*ग्राम स्तर पर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएं - चौधरी*

संवाददाता वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर, 10 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को सिणधरी स्थित राजकीय अम्बेडकर छात्रावास में तथा गिडा के सीनियर विद्यालय में कोविड केयर सेन्टर की शुरूआत की। साथ ही उन्होने बायतु के कोविड केयर सेंटर जाकर मरीजों की सुध ली। 
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने गिडा के राजकीय सीनियर विद्यालय में स्थापित 25 बेड के कोविड केयर सेंटर का चिकित्सक डॉ. सत्यनारायण से फीता कटवाकर उद्घाटन करवाया तथा यहां पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। गिडा में 20 सामान्य बेड एवं 5 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के साथ समस्त आवश्यक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। गिडा कोविड केयर सेंटर के विकास के लिए राजस्व मंत्री चोधरी ने 5 लाख रूपये विधायक कोष से तथा 5 लाख अपनी निजी आय सक सहयोग की घोषणा की। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेन्टर मे मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर राहत पहुंचाई जाए। उन्होने यहां ऑक्सीजन, रेमडीसिविर इंजेक्शन समेत आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों की उपलब्धता आदि समीक्षा की तथा समुचित व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि राजस्व मंत्री चौधरी के प्रयासों से बायतु क्षेत्र में बायतु एवं सांभरा के बाद अब गिडा में भी कोविड केयर सेंटर की शुरूआत की गई है।
राजस्व मंत्री चौधरी ने सोमवार को सिणधरी में स्थापित कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया तथा उन्होेनें उपलब्ध संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि यहां कार्यरत चिकित्सा कार्मिकों को पूर्ण सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होनें सेनेटाईजेशन तथा मास्क के आवश्यक उपयोग के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड महामारी के दौर में जनसहयोग अत्यावश्यक है। उन्होने किसी भी जरूरतमंद के ईलाज में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने की सलाह दी। 
उन्होनें कोविड की गंभीर स्थिति को देखते हुए बायतु के राजकीय महाविद्यालय में स्थापित कोविड केयर सेंटर का भी अवलोकन किया। उन्होनें यहां के मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। चिकित्सा अधिकारियों को ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें यहां भर्ती मरीजों के परिजनों के घर आने जाने में लॉकडाउन के चलते आ रही परेशानी को देखते हुए इनके कार्ड बनाने के निर्देश दिए है, ताकि इन लोगो को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। बायतु के कोविड केयर सेंटर में 100 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें से 30 बेड ऑक्सीजन एवं अन्य पूर्ण सुविधाओं युक्त तैयार किए गए है।
उन्होनें कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए राज्य की संवेदनशील सरकार सक्रियता से हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होने कोविड से इस जंग में आमजन की सहभागीता की बात करते हुए कहा कि आमजन के सहयोग से ही कोविड का प्रभावी रोकथाम संभव है। उन्होने आमजन से राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पूर्ण पालन करने का आह्वान किया। 
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, बायतू प्रधान सिमरथाराम चौधरी, पूर्व उप प्रधान टीकमाराम, चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कार्यरत वोलन्टीयर्स भी उपस्थित रहे।