कृषि मंत्री श्री कमल पटेल का दौरा कार्यक्रम
होशंगाबाद/ 17 मई, 2021/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री कमल पटेल 18 मई दिन मंगलवार को होशंगाबाद जिले के प्रवास पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार कृषि मंत्री श्री पटेल 17 मई सांय 4:30 बजे ग्राम गाडरिया जिला होशंगाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। वे सांय 7:30 बजे ग्राम गाडरिया पहुंचेंगे। मंत्री श्री पटेल 18 मई को प्रात: 9:30 बजे कार द्वारा सिवनीमालवा पहुंचेंगे एवं कोविड केयर अस्पतालों का निरीक्षण् करेंगे। इसके बाद प्रात: 10:00 बजे होशंगाबाद पहुंचेंगे, वे यहां जिले के अधिकारियों के साथ कोरोना की समीक्षा, किल कोरोना अभियान, निशुल्क खादयान्न् वितरण एवं कोविड के संबंध में अन्य विषयों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद मंत्री श्री पटेल बैतूल जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।