फिरोजाबाद। पुलिस ने बाजार में की सख्ती, किए चालान,
जसराना।
दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन का पालन न करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते कोतवाल जितेंद्र कुमार द्विवेदी ने कस्बा में अभियान चलाकर दुकानदारों के साथ वाहनों के चालान काटे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी। कहा कि अगर कोई दुकानदार नियत समय के बाद भी दुकान खोले मिला तो सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान कई दुकानदारों पर लाठी भी चलाई।
कोतवाली पुलिस ने बाजार में अभियान चलाकर दुकानों को बंद कराया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हडकंप मचा रहा। दुकानों को बंद कर भाग गए। इस दौरान पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से वाहन चालकों ने रास्ता बदलने में भलाई समझी। वहीं पुलिस के जाने के बाद फिर बाजार गुलजार हो गया। कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा 17 मई की सुबह तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। कोतवाल ने कहा किराना, खाद बीज, फल, सब्जी, डेयरी संचालक अपनी दुकानों को सुबह छह बजे से 11 बजे तक खोल सकते हैं। उसके बाद दुकानें खुली मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस ने कई दुकानदारों को थाने में बैठाया रिपोर्ट कैलाश राजपूत