उत्तर प्रदेश भाजपा सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह के निधन पर जताई संवेदना
नमस्कार आप देख रहे है।
News A C P India

*उत्तर प्रदेश भाजपा सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह के निधन पर जताई संवेदना*

*फिरोजाबाद* भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय कनेटा जीनू चक के निर्देशन में  एक शोक सभा का आयोजन हुआ 
जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मीडिया प्रभारी जीनू चक ने जानकारी देते नहुए कहा
कि प्रदेश के सह संगठन महामंत्री श्री भवानी सिंह जी का हैदराबाद में कोरोना उपचार के दौरान निधन हो गया
 उनके  स्वर्गवास की खबर से मन बेहद दुखी है उन्होंने कहा कि उनका जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है उन्होंने अपना सारा जीवन भारत माता की सेवा के लिए समर्पित किया जो आने वाले कई दशकों तक युवाओं को प्रेरणा देंगा दबरई मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार गौतम ने कहा कि बंगाल चुनाव में भवानी सिंह जी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है उनकी मेहनत बंगाल में  चुनावों के परिणाम में दिखाई दी उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी की तीन सीटें थी और अर-सी सीटें हैं सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखते हुए शोक संवेदना व्यक्त की इस मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेश भारद्वाज ,योगेंद्र यादव, कुंदन प्रजापति, अमर राठौर, अंकित राठौर ,जॉनी प्रजापति ,श्याम माहोर, निखिल राठोर, सौरव राठौर , अमित राठौर आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फ़िरोज़ाबाद से शादान खान की रिपोर्ट।