सतना। रीवा,बीजेपी विधायक का हाई वोल्टेज ड्रामा,.. विद्युत विभाग के जिला अधिकारी कार्यालय के भीतर गद्दे बिछाकर मौन धरने पर लेट गए विधायक,.. धरने का कारण अज्ञात,... हमेशा ही क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन पर रहते हैं मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल,.. वर्तमान में मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या से परेशान हैं लोग,.. शायद विधायक के धरने की यही हो सकती है वजह,..।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज़ एसीपी इंडिया