एडीएम ने किया अस्पतालों का निरीक्षण ,ऑक्सीजन की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश
*एडीएम ने किया अस्पतालों का निरीक्षण ,ऑक्सीजन की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश*

- अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बालोतरा में चिकित्सा व्यवस्थाओं   
की जानकारी ली l

वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर ,03 मईl अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने सोमवार को बालोतरा में विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर चिकित्सा व्यवस्थाओं की जायजा लिया l उन्होंने ऑक्सीजन एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए l
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने सोमवार को बालोतरा प्रवास के दौरान राजकीय नाहटा अस्पताल, बाबा रामदेव अस्पताल , हितकारी अस्पताल एवं विश्नोई अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया l उन्होंने नाहटा अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों को समुचित चिकित्सा व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए l विश्नोई ने चिकित्सालय में ऑक्सीजन के समुचित पुख्ता इंतजाम रखने के साथ कोविड-19 की गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए l उन्होंने ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारे में विस्तार से जानकारी ली l उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक मरीज के साथ एक से अधिक सहयोगी को आने की अनुमति नहीं दी जाए l अतिरिक्त जिला कलेक्टर विश्नोई ने नगर परिषद के आयुक्त को शौचालय एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने  के लिए कहा l बिश्नोई ने बालोतरा शहर में लॉकडाउन के दौरान कॉविड 19 की गाइड लाइन की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि शहर में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जाए l इसमें किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए l इस दौरान उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने उपखंड क्षेत्र में कोविड-19 की रोकथाम रोकथाम संबंधी जानकारी दी l
बालोतरा प्रवास के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ पी बिश्नोई ने ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों  तथा  चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की  बैठक लेकर कोविड-19 की  रोकथाम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए  इस दौरान उपखंड अधिकारी नरेश सोनी , तहसीलदार सुरेंद्र कुमार , प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बलराज सिंह , उप पंजीयक कालूराम ,नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह, थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे l
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
प्रभारी मंत्री ने चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र