मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना से लाभान्वित हो रहे हितग्राही
मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना बनी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान
होशंगाबाद 17 मई, 2021/ राज्य शासन द्वारा आयुष्मान कार्डधारी कोरोना संक्रमित मरीजों को निजी एवं सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपचार दिलाने के लिए मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना प्रारंभ की गई है। योजना का होशंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों में कार्डधारी कोरोना संक्रमित मरीज निशुल्क उपचार प्राप्त कर रहें हैं व स्वस्थ होकर खुशी खुशी अपने घर लौट रहें हैं। इसी क्रम में रविवार को होशंगाबाद के ब्लॉक सिवनीमालवा निवासी जगदीश जाट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत नर्मदा अपना अस्पताल में निशुल्क उपचार प्राप्त कर स्वास्थ्य हुए।
वे बताते है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा कोरोना संक्रमण काल में आयुष्मान कार्डधारी कोविड मरीजों को निशुल्क एवं बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के बहुत अच्छी योजना बनाई हैं। उन्होंने बताया कि वे 7 मई को नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिला प्रशासन द्वारा योजना के तहत उनकी शीघ्र प्री-ऑथराइजेशन/ पंजीकरण की कार्यवाही की गई ,जिसके बाद उन्हें अस्पताल में निशुल्क उपचार प्राप्त हुआ। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी वीडियो कॉलिंग के जरिए उनकी नियमित कुशलक्षेम जानी गई। उन्होंने कोरोना बीमारी का निशुल्क इलाज के लिए मध्य प्रदेश शासन, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार प्रकट किया और खुशी- खुशी अपने घर के लिए रवाना हुए।
उल्लेखनीय है कि होशंगाबाद जिले में प्रशासन द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर अब तक आयुष्मान योजना से संबद्ध निजी चिकित्सालयों में 54 एवं शासकीय अस्पतालों में 88 इस तरह कुल 142 आयुष्मान कार्डधारी कोविड मरीजों के प्री-ऑथराइजेशन/ पंजीकरण की कार्यवाही की गई हैं , यह कोविड मरीज आयुष्मान योजना से संबद्ध अस्पतालों में निशुल्क उपचार प्राप्त कर रहें है।