*व्यापक स्तर पर हुआ सेनेटाइजेशन*
होशंगाबाद, कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के दिशा निर्देशन में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है । डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, वहीं संक्रमित को होम क्वारंटाइन करना और मेडिकल किट (दवाईया एवं काढ़ा) उपलब्ध कराने के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पथरोटा ग्राम में स्वास्थ्य ,राजस्व एवं जनपद के अमले द्वारा सभी 833 घरों का सघन सर्वे एवं मेडिकल किट का वितरण किया गया। साथ ही पूरे ग्राम में सफाई मित्रों द्वारा व्यापक स्तर पर सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं ब्लीचिंग पाउडर से छिड़काव किया गया। संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वॉरेंटाइन करने की कार्यवाही की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया कि जिले में डोर-टू-डोर सर्वे एवं मेडिकल किट का वितरण सतत जारी हैं। उन्होंने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में सघन मॉनिटरिंग करने तथा कोरोना संक्रमण के प्रकरण पाए जाने पर युद्ध स्तर पर आवश्यक कार्रवाई जैसे सर्वे एवं मेडिकल किट का वितरण करने के लिए निर्देशित किया हैं।