होश्ंागाबाद:- (योगेश सिंह राजपूत) होश्ंागाबाद के्र वार्ड 33 ग्वालटोली संजय नगर आंगनवाड़ी केंद्र महिला एवं मेकलसुता शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा वहां उपस्थित लोगों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान की जानकारी दी गई।
कोरोना वालेंटियर म.प्र. जन अभियान परिषद होश्ंागाबाद के सदस्य महेश यादव, योगेश सिंह राजपूत ने लोगों को बताया कि हमें सर्दी जुकाम या बुखार होने पर इसकी सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या आशा कार्यकर्ता को देकर वहां से कोराना किट प्राप्त करना है, जो कि शासन द्वारा हर आंगनबाड़ी केंद्र को उपलब्ध कराई जायेगी। जिससे कि हम कोरोना को शुरुआत में ही खत्म कर सकें यही किल कोराना अभियान का उद्देश है।
वॉलेंटियर आॅगनवाडी की श्रीमति मंजू यादव ने उपस्थित लोगों को वैक्सीन लगवाने, मास्क लगाकर रहने, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शपथ दिलाई। साथ ही मास्क वितरण भी किया गया । श्रीमति मंजू यादव ने कहा कि सर्दी जुकाम एवं बुखार के शुरुआती लक्षण होने पर ही हमें इसका निदान करना है और डा. से शीघ्र परामर्श लेना है। और किल कोरोना अभियान को सार्थक बनाना है। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में श्रीमति मंजू यादव एवं अंजू तथा आंगनवाड़ी सहायिका चित्रा यादव और ज्योति राजपूत उपस्थित थे।