*कौशाम्बी*की खबरें
*नेवादा। सरायअकिल कस्बे के फकीराबाद चैराहे के समीप रविवार शाम पांच बजे चार पहिया वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से गंभीर घायल हो गया। घायलावस्था में स्थानीय नागरिको ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरांयअकिल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल में लिए रेफर कर दिया। सूचना के घंटो बाद जब तक स्वास्थ्य सेवा एम्बूलंेस मौके पर नही पहुंची जिससे युवक की मौत हो गई। उधर मौका देख चार पहिया सवारी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
सरांय अकिल कोतवाली क्षेत्र के बहुंगरा गांव निवासी खिलाड़ी पुत्र दहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार शाम वह बाइक लेकर सरायअकिल कस्बे में घरेलू सामान खरीदने गया था। वापस लौटते समय फकीराबाद चैराहे पर स्थित होंडा एजेंसी के समीप उसे तेज रफ्तार चार पहिया सवारी वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस सहायता के लिए सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने वाहन में लादकर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। स्वास्थ्य सेवा एम्बूलेंस वाहन सूचना के घंटो बाद भी मौके नही पहुंचा जिससे युवक ने तडप तडप कर दम तोड दिया। यदि समय रहते एम्बूलेंश मौके पर पहुंच जाता तो हो सकता है कि युवक की जान बच सकती थी। उधर मौका देख घटना स्थल पर सवारी वाहन चालक मौके से भाग खडा हुआ। युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया है।
यूपी से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट