कोरोना ड¬ूटी में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नाटिस जारी
होशंगाबाद, कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के दृष्टिगत सौंपे गये दायित्वों में लापरवाही बरतने पर महाप्रबंधक एसके कोरी इकाई – 1 मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण होशंगाबाद को कलेक्टर धनजंय सिंह के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि श्री कोरी द्वारा जिले मे कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सौंपे गये महत्वपूर्ण दायित्वों में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। श्री कोरी को सौपे गये दायित्वों का तत्परतार्पूवक निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुन: लापरवाही की दशा में उनके विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।