कोरोनावायरस को लेकर लगातार दूसरे दिन
सतना। रीवा 23 मई 
कोरोनावायरस को लेकर लगातार दूसरे दिन   
अच्छी खबर मरीजों का आंकड़ा 100 के नीचे आया  1411 जांचों में  कल से 38 मरीज कम 59 मरीज  मिले बात की जाए  रीवा जिले की तो अभी तक 16097 मरीज मिल चुके हैं  मई के  दिनों में आंकड़ा 5303 मरीज का हो गया है रीवा शहर में कल से 15 मरीज कम 11 मरीज मिले गोविंदगढ़ में कल से दो कम चार नईगढ़ी  कल के बराबर 5 गंगेव कल से 5 कम 6 रायपुर  कर्चुलियान कल से 6 कम 4 मऊगंज जैसा हम सब जगह चाहते हैं एक हनुमाना कल 3 से तीन ज्यादा 15 जवा कल तीन कम चार त्योंथर कल से एक कम आठ सिरमौर में  भी 1 आरटी पीसीआर की 752 जांचों में 47  मरीज एंटीजन की 659 जांचों में 12 मरीज मिले सरकार के रिकॉर्ड में आज दो मौतें हुई आंकड़ा हो गया 94 का वही 226 मरीज स्वस्थ हुए जिले में अब 1493 मरीज बचे हैं ठीक होने वालों का आंकड़ा 14510 का हो गया है!!

शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज़ एसीपी इंडिया