मुलाना विधानसभा आपदा प्रबंधन समिति का हुआ गठन
मुलाना विधानसभा आपदा प्रबंधन समिति का हुआ गठन
बराड़ा :(जयबीर राणा थंबड़)

आज समाजसेवियों द्वारा बराड़ा में बैठक कर मुलाना विधानसभा आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया जिसमें मुलाना विधानसभा में करोना महामारी से ग्रस्त लोगों की सेवा करने के भाव से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए जिसमें मुलाना विधानसभा के बराड़ा, मुलाना, साहा , मोहड़ा आदि के लिए हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं जिस किसी को भी करोना बीमारी के तहत खाने की व्यवस्था, हेल्थ से संबंधित  हेल्प की आवश्यकता हो तो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकता है
संपर्क सूत्र:-कृष्ण राणा बराडा़:-9034326491
रजत मलिक बराडा़:-9315330111
मनप्रीत सिंह बराडा़:-7206127737
संदीप अरोड़ा मोंटी बराडा़:-8607700060
प्रवेश मेहंदीरत्ता बराड़ा:-9355687111
रमन वासन साहा:-9813806718
प्रवीण शर्मा साहा:-9138111151
सतीश राणा मुलाना:-8295896464
मोनिका कालड़ा मुलाना:- 9466953587
राजवीर मोहड़ा:-8813930007
कुलदीप मोहड़ा:-8053410138