आप पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष ने गैर कामगार जरूरतमंद वार्डवासियों को लॉकडाउन में भोजन की व खाद्य सामग्री किट वितरण की व्यवस्था बनवाने के लिए नपाध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
कोविड-19 के संक्रमण के कारण पूरा विश्व महामारी की चपेट में हैं, इससे हमारा देश भी अछूता नहीं हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया हैं जिससे आम नागरिक के निम्न वर्ग के एक बड़े तबके का जीवन यापन प्रभावित हुआ हैं। आम आदमी पार्टी के सिराज खान ने बताया कि जिला बैतूल में विगत 9 अप्रैल से पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाया गया हैं, जो लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। नगर पालिका सारणी क्षेत्र में सैकड़ों ऐसे जरूरतमंद परिवार हैं जिन्हें सरकार ने सोसायटी से गेहूं,चावल की जो घोषणा अप्रैल, मई, जून को लेकर की हैं क्या उसके अलावा आम जनता को अन्य सामग्री की जरूरत नहीं होती हैं आज वो व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई हैं। लॉकडाउन के कारण वे सभी जरूरतमंद परिवार मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं,और वे सिर्फ अपने परिजनों को तिल तिल तड़पता हुआ देख रहे है पर लॉकडाउन की वजह से वो इतने लाचार हैं की कहीं कोई मजदूरी भी नहीं कर पा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शिबू विश्वकर्मा ने इस ज्ञापन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहां की नगर पालिका परिषद जनता की पालनहार होती हैं पर आज 40 दिन से ऊपर हो जाने के बाद भी आज दिनांक तक नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा इन विषयों की व्यवस्थाओं को लेकर जरूरतमंद परिवारों तक कोई मदद दिलाने की पहल नहीं की गई हैं ऐसा क्यों ? क्या सिर्फ नगर पालिका में ठेकेदारों और अपनी सुविधा अनुसार ही करोड़ों के ठेके के कार्य किया जाने के लिए जनता ने आपको चुना था। सिराज खान ने कहा कि निम्न वर्ग की पूरी तरह से कमर टूट चुकी हैं आर्थिक व्यवस्था पूर्ण रूप से पंगु बन चुकी हैं कोई देखने वाला नहीं हैं,न इन जरूरत मंद परिवार की कोई सुध लेने वाला नजर आ रहा हैं,
अा रही हैं तो सिर्फ शासन और प्रशासन के द्वारा कि जा रही Covid के कागज की खानापूर्ति की कार्यवाहीं और श्रेय लेने की होड़ मची हुई हैं पर जरूरत जिस चीज की हैं आम जनता को उसकी कोई परवाह नहीं हैं। आज शासन प्रशासन के द्वारा जो डोर टू डोर सर्वे 40 दिन बाद किया जा रहा हैं सरकार के द्वारा क्या जनता का मजाक बनाकर रखा हुआ हैं। पूरे सिस्टम का सरकार ने,जनता के सेवक व जन प्रतिनिधि ये तक नहीं जानना चाहता है। वे जरूरतमंद परिवार अपना गुजर बसर कैसे कर रहे हैं। अपनी जिम्मेदारियों से विमुख नजर आए हैं जनता के सेवक जो एक बेहद ही निंदनीय विषय हैं। सिराज खान ने नगर पालिका अध्यक्ष महोदया को अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए कहा हैं कि इस गंभीर विषय को अपने संज्ञान में लेकर आपदा की स्थिति को देखते हुए तत्काल परिषद में प्रस्ताव लेकर अपनी परिषद की शक्तियों का उपयोग कर नगर पालिका में जनता के आपदा बजट का उपयोग करें और तमाम जरूरत मंद सारनी क्षेत्र के परिवारों की दो वक़्त के भोजन की व्यवस्था बनाने की व्यवस्था करें ।