तीन दिन के लॉक डाउन से हंडिया में मिली कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कामयाबी (डॉ.शर्मा)
तीन दिन के लॉक डाउन से हंडिया में मिली कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कामयाबी डॉ.शर्मा
              हंडिया ग्राम में विगत बुधवार तक कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या जो कि 15 हो गई थी।इसी को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार शाम को हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा ने थाना प्रभारी सीएस सरियाम के साथ ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों की तहसील कार्यालय परिसर हंडिया में सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सुझाव बाबत एक मीटिंग ली थी। हंडिया राजस्व संतोष पथोरिया ने बताया कि उस मीटिंग में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सुझाव दिया गया था कि ग्राम हंडिया को  शुक्रवार,शनिवार व रविवार तीन दिन के लिए संपूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए जिसमें सिर्फ सुबह दस बजे तक दूध की दुकान व दवाइयों की दुकान चौबीस घंटे खुली रहने का सभी ने स्वेच्छा से निर्णय लिया था। एवं बिना कोरोना जांच के सर्दी,जुखाम,खांसी,बुखार आने पर सरकारी अस्पताल से कोरोना मेडिकल किट पीड़ित व्यक्ति को दे दी जाए। परिणाम स्वरूप ग्राम हंडिया में आज रविवार शाम की  जिला अस्पताल, हरदा की रिपोर्ट अनुसार एक मात्र व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी वो भी उस व्यक्ति के परिवार में एक सदस्य पूर्व से पॉजिटिव चल रहा था। तहसीलदार व थाना प्रभारी की ग्रामीणों के साथ बैठक व ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों का सुझाव कामयाब रहा और ग्राम हंडिया में तहसीलदार,थाना प्रभारी व प्रभारी बीएमओ की सँयुक्त रूप से ग्राम में गली मोहल्लों में जागरूकता अभियान व कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घर-घर जाकर उनकों कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय व सुझाव से गुरुवार से रविवार तक एक व्यक्ति को छोड़कर किसी भी व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई।तहसीलदार डॉ.शर्मा ने कहा कि इस कामयाबी में हंडिया प्रशासन के अलावा समस्त नागरिकों व व्यपारियों का भरपूर सहयोग रहा। माँ नर्मदा से प्रार्थना है कि सभी नागरिकों की सजगता व जागरूकता से इसी प्रकार कोरोना संक्रमण  की गति रुकी रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र