अब जिसकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी,उसे कोविड केयर सेंटर में ही रखा जावेगा
          हंडिया कोरोना संक्रमण की चैन को पूरी तरह खत्म करने व संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रशासन ने कमर कस ली है और प्रशासन अब पहले और अधिक सख्त हो गया है। हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा ने बताया कि अब जिस किसी भी व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी तो उसे उसके घर की बजाय कोविड केयर सेंटर में कोरोंटाइन किया जावेगा। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि तहसीलदार डॉ.शर्मा ने ग्रामीण स्तर के कर्मचारियों  जिसमें ग्राम पटवारी,सचिव,सह सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,आशा कार्यकर्ता ग्राम कोटवार इत्यादि को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर अब जैसे ही किसी गांव में किसी भी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वैसे ही उस व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में कोविड-19 के नियमों के तहत कोरोंटाइन किया जावेगा। अगर कोई पॉजिटिव होते हुए अपने घर में रहता है या इधर उधर घूमते पाये जाता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जावेगी। अगर कोई व्यकि कोविड केयर सेंटर जाने में आनाकानी करेगा तो फिर उसे  स्वास्थ विभाग की टीम पुलिस बल के साथ जाकर कोविड केयर सेंटर में लाकर रखेगी। डॉ.शर्मा ने यह सब व्यवस्था जनता की भलाई के लिए इख्तियार की है। क्योंकि अभी तक अधिकांश परिवारों में देखा गया है  कि परिवार के एक व्यक्ति संक्रमित होने पर परिवार के लगभग सभी व्यक्ति संक्रमित हो जाते हैं।इससे बचने के लिए व सभी स्वस्थ रहें इसलिए जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है उसे अपनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, आशा कार्यकर्ता को बताकर कोविड केयर सेंटर में जाना ही होगा। इस  सभी ग्रामों में किल कोरोना की टीम सतत काम कर रही है। मंगलवार की रिपोर्ट अनुसार तहसील हंडिया अंतर्गत तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी,जिसमें एक महिला निवासी कुसिया थी जो कोविड केयर सेंटर जाने में आनाकानी कर रही थी उसे तहसीलदार डॉ शर्मा के आदेशानुसार स्वास्थ विभाग की टीम व पुलिस बल ने लाकर हंडिया कोविड केयर सेंटर में कोरोंटाइन किया गया।दूसरा एक आदमपुर निवासी  जिसका मोबाइल फोन नहीं लग रहा है और गांव में ग्राम पटवारी व कोटवार द्वारा तलाश करने पर भी उसका पता नहीं लग रहा है और तीसरा व्यक्ति जो हंडिया में लिखा था वह हंडिया का न होकर हरदा तहसील के गांव का था जो हरदा में कोरोंटाइन हो चुका है।अंत में तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा ने बताया कि जिस गांव में छह से अधिक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर उस गांव को सील किया जावेगा।