तराई क्षेत्र में उतरी पुलिस, सर्चिंग अभियान शुरू
सतना -जिले के चित्रकूट की नयागांव थाना पुलिस का तराई क्षेत्र में विशेष सर्चिंग अभियान शुरू, क्षेत्रीय ग्रामीणों को कोरोना के प्रति किया जागरूक, पुलिस फोर्स के साथ हाथी घाट, पंच प्रयाग, सती अनसुइया धमका व बटोही गांव पहुंचे नयागांव टीआई संतोष तिवारी, पंच-सरपंच से की मुलाकात, पहाड़ों-जंगलों व बदमाशों के मूवमेंट के संबंध में की चर्चा, क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधियों के बारे में तत्काल सूचना देने ग्रामीणों को किया प्रेरित।
क्या कहते हैं टीआई कुछ समय पश्चात जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ने के ठेके शुरू होने वाले हैं। मजदूरों के अंदर सुरक्षा का भाव बना रहे, इसके लिए जंगल-जंगल और गांव-गांव में यह जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा।
संतोष तिवारी टीआई नयागांव चित्रकूट
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया