राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाटाडू, रतेऊ, परेऊ व गिड़ा अस्पतालों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया
*राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाटाडू, रतेऊ, परेऊ व गिड़ा अस्पतालों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया*

*परेऊ /बाड़मेर, 3 मई।* जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी लगातार ग्रास रूट के जरिये हालातों को जान रहे है। सोमवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाटाडू व गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व रतेऊ, परेऊ पीएससी केंद्रों का जायज़ा लेकर चिकित्सा प्रभारियों से आईएलआई अथवा खांसी जुकाम के लक्षण वाले मरीजों को मेडिकल किट का प्रॉपर वितरण सुनिश्चित करने एवं पंचायत स्तरीय कोर कमेटी से रोजाना सूचना प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बाटाडू सीएससी में बीते तीन दिन से आरटीपीसी आर सेम्पलिग बन्द थी। जिसको लेकर मरीजों ने राजस्व मंत्री के समक्ष शिकायत रखने पर तुरन्त राजस्व मंत्री चौधरी ने वापस शुरू करवाई । वहीं टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालो के मनमर्जी रवैये से नाराज़ ग्रामीणो ने राजस्व मंत्री को अवगत करवाया जिसको लेकर चौधरी व्यवस्थाएं सुधारने की हिदायत दी। इसके बाद राजस्व मंत्री ने गिड़ा तहसील मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियों के साथ बिंदु वार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सघन मुहिम के जरिए घर घर सर्वेक्षण कर आई एल आई एवं सन्दिग्ध रोगियों की सेम्पलिंग, करने मेडिकल किट वितरण एवं होम क्वरेंटीन की कड़ाई से पालना के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि कोरोना के इस मुश्किल समय में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा कोरोना रोगियों के इलाज में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बीते एक हफ्ते से जिले व अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे है। वे लगातार चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे रहे है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। लोगों को बताए कि शुरुआती लक्षण दिखने पर ही जांच कराए, क्योकि ग्रामीण कोरोना की गम्भीर अवस्था होने पर अस्पतालो की तरफ दौड़ते है। 
उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' में पंजीयन की अंतिम तारीख 31 मई है। इस योजना के तहत प्रदेश के हर परिवार को बेहतर निःशुल्क इलाज के लिए 5 लाख रु तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। साथ ही विभिन्न बीमारियों के लिए 1576 पैकेज व प्रोसिजर्स उपलब्ध है। चौधरी ने आमजन से की है कि अगर अब तक आपने इस योजना में पंजीयन नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द अपना पंजीयन अवश्य करवाएं और विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने लोगो से  कोरोना गाइडलाइन की सख्ताई से पालना करने का आह्वान किया। इस दौरान कोविड स्थिति में नियुक्त अधिकारी विवेक व्यास, तहसीलदार शिवजी राम बावरी, पूर्व उप प्रधान बायतु टिकमा राम लेगा, ब्लॉक सीएमचओ शिव राम प्रजापत समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र