: ड्यिूटी छोड़ उगाही में लगे अबकारी विभाग के कर्मचारी
हो.बाद:- लाकडाउन में बेवजह लोग बाहर न घूमें या जिले की सीमा पार न करें, यह दायित्व निभाने में लगा पूरा प्रशासन का कमला वही दूसरी ओर ढाबो और गाॅव गाॅव देशी विदेशी शराब की बिक्री में विभाग के अधिकारी चंद रूपयो के लालच में ठेकेदार और अन्य लोगो के माध्यम से दारू बिगवाने में लगे हैं वही दूसरी ओर अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने की वजह उगाही में लगे है कही लाकडाउन खुल गया और उगाही नही हुई तो पैसा डूब जायेगा। आनन फानन में मुहदेखी जो पैसा नही दे रहे है उन पर छपामार कार्यवाही कर देते है। जिले भर में ऐसी कई शिकायत मिल रही है मगर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी ऐसा लगता है कि उगाही का पूरा खेल खिलवाकर ही दम लेगे ?
होशंगाबाद से राजेंद्र गोस्वामी किरिपोर्ट