बुंदेलखंड में जन नेतृत्व, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती अनीता सुनील नायक का क्षेत्र में बढ़ेगा प्रभाव
: टीकमगढ़ व निवाड़ी जिले में जनांदोलन कर सड़कों पर किया जाम महिलाओ, किसानों एवं युवाओं के सम्मान के लिए कर रही संघर्ष
: टीकमगढ़ व निवाड़ी जिले में जनांदोलन कर सड़कों पर किया जाम महिलाओ, किसानों एवं युवाओं के सम्मान के लिए कर रही संघर्ष
पूर्व विधायक श्रीमती अनीता सुनील नायक बुंदेलखंड में कोरोना काल में गरीबों की बनी मसीहा, लोगों की कर रही हैं मदद.
भोपाल l बुंदेलखंड में किसान और युवा नेतृत्व अपने कदमों पर चलकर ओजस्वी और दृढ़ता के कार्य कर रहा है l टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती अनीता सुनील नायक ने जन सेवा में कार्य किया है l वह अपने परिजनों के पद चिन्ह पर चलकर समाज सेवा कर रही हैं l छात्र जीवन से राजनैतिक सफर में जन नेतृत्व से जुड़कर एवं महिलाओं, किसानों व युवाओं की हक के लिए संघर्ष करने वाली श्रीमती अनीता सुनील नायक पद और प्रतिष्ठा से दूर रहकर बुंदेलखंड में संघर्षों की गाथा लिखती रही हैं, बुंदेलखंड में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए संघर्ष किया है l उनके परिजन भी किसानों और गरीबों के हित में संघर्ष रहे है, भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में उन्हें निर्णायक भूमिका में खड़ा करके महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकती है l पूर्व विधायक श्रीमती अनीता सुनील नायक बुंदेलखंड में कोरोना काल में गरीबों और किसानों की मसीहा बनी लोगों की मदद कर रही हैं l वह समर्पित कार्यशैली से उन्होंने गांव गांव में संगठन को मजबूत किया है तो वहीं अपने नेतृत्व में कई चुनाव में जीत का परचम भी लहराया है l बुंदेलखंड में महिलाओं, किसानों और युवाओं की समस्याओं को लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन से संघर्ष किया है l जनांदोलन करके पूर्व विधायक श्रीमती अनीता सिंह नायक जनता जनार्दन की आवाज उठा रही हैं l भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी देकर श्रीमती अनीता सुनील नायक जनहित के लिए कार्य करेंगी l उन्होंने कहा कि महिलाओं, युवाओं और किसानों की सेवा में ना कभी कदम थमे और ना कभी रुकेंगे, मातृभूमि और देश के लिए जीवन समर्पित है l