अधिकारियों से लॉकडाउन का पालन नहीं हो पा रहा है
होशंगाबाद अधिकारियों से लॉकडाउन का पालन नहीं हो पा रहा है क्या लॉक डाउन की आड़ में अधिकारी एवं कुछ पुलिस अधिकारी अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुछ लोगों के दुकाने पैसे लेकर सामान बिकवा रहे हैं आम जनता को से क्या फायदा है अतः दो नंबर करने वाले दारू तस्करी गांजा सट्टा कौन खेल रहा है पुलिस के अधिकारी एवं सभी लोगों को पता है इस तरह के काम करने वालों इनके पास है एवं इन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है इस से लगता है कि इनके बीच में काफी गहरी यार बाजी हैक्या होशंगाबाद में इस तरह की कालाबाजारी करने वाले लोग फल फूल रहे हैं आम जनता लॉकडाउन से परेशान है ऐसे लोगों पर कब कार्रवाई होगी यह सोचने का विषय है